
अमृतसर: आम आदमी पार्टी ने आज पंजाब में 400 नए आम आदमी क्लीनिक शुरू किए हैं. इससे पहले 15 अगस्त 2022 को 100 क्लीनिकों का उद्घाटन किया गया था. अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 500 हो जाएगी. इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चुनाव प्रचार में पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सबका इलाज मुफ़्त कराएंगे. आज हम वो वादा पूरा करा रहे हैं मोहल्ला क्लीनिक के ज़रिए. आज 500 मोहल्ला क्लीनिक हो गए हैं. हमने 100 मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त को शुरू किए थे. अब तक 10 लाख से ज़्यादा मरीज़ अपना इलाज करा चुके हैं.
भगवंत मान ने कहा, “तेलंगाना में दिल्ली की तर्ज़ पर वहां ‘बस्ती क्लीनिक’ शुरू किए. हमें शिक्षा, निवेश , स्वास्थ्य पर ध्यान देना है. हमने स्कूल ऑफ़ excellence शुरू किए. हमें बहुत ख़ुशी है कि गुरु की पवित्र धरती से ये काम शुरू कर रहे हैं. ये शहीदों की धरती है. हम लूट बंद कर रहे हैं, हम हर रोज़ भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रहे हैं. पंजाब पर 3 लाख करोड़ का क़र्ज़ा चढ़ गया. पुरानी सरकारों ने न स्कूल बनाए न अस्पताल बनाए कहां गया जनता का पैसा? दिल्ली में बिजली, पानी मुफ़्त, महिलाओं की बस में यात्रा मुफ़्त तब भी दिल्ली पर इतना क़र्ज़ा नहीं है. हम लोगों के टैक्स का पैसा लोगों को वापस कर रहे हैं, कोई फ्री की रेवड़ी नहीं दे रहे.”
अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, “हमने चुनाव में कहा था कि हम केजरीवाल की गारंटी दे रहे हैं. लोगों पर हम पर भरोसा है. आज मुझे बेहद ख़ुशी है कि मेरे छोटे भाई मान साहब ने एक और गारंटी पूरी कर दी है. आज 400 मोहल्ला क्लीनिक शुरू हो रहे हैं. दिल्ली में हम 7 साल से मोहल्ला क्लीनिक चला रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर फ्री, इलाज फ्री, दवाइयां फ्री और टेस्ट भी फ्री हैं. हमने पंजाब में भी चुनाव में ये गारंटी दी थी. 15 अगस्त हमने 100 मोहल्ला क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बनाए थे. ये क्लीनिक बेहद सफ़ल रहे. इनमें अब तक सवा दस लाख मरीज़ इलाज करा चुके हैं. अब हर गली, मोहल्ले, गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. भगवंत मान किसान का बेटा है, उसे आम आदमी की समस्या का पता है. अब तक पंजाब में कुछ परिवारों का राज था. हम जब 10 महीने में 500 मोहल्ला क्लीनिक बना सकते हैं, तो उन्होंने 70 साल में कुछ क्यों नहीं किया?”
केजरीवाल ने कहा, “पिछले दस महीनों से बहुत काम हो रहा है. थोड़ा-सा सब्र रखना, जितनी गारंटी दी है, वो पांच साल में पूरी करेंगे. पहले की सरकार ने सब गड़बड़ कर रखा था. हमने पहला काम किया कि बिजली मुफ़्त कर दी. सिर्फ़ दो ही राज्य हैं, जहां बिजली मुफ़्त हैं. पावर कट कम कर दिए हैं. भ्रष्टाचार पर ज़बरदस्त नकेल कसी गई है. अब न हमारा कोई चाचा है न ताऊ है, जो भ्रष्टाचार करेगा और जेल जाएगा. अगर हमारे मंत्री, हमारा बेटे भी भ्रष्टाचार करेंगे, तो कार्यवाही होगी.”
Featured Video Of The Day
Pariksha Pe Charcha 2023: PM Modi स्टूडेंट्स से बोले, “आलोचना से कभी निराश मत होना”