Man And His Two Sons Committed Suicide In Nashik Ndtv Hindi Ndtv India


Man And His Two Sons Committed Suicide In Nashik Ndtv Hindi Ndtv India

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के नासिक शहर में रविवार को 52 वर्षीय एक फल विक्रेता और उसके दो बेटों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दीपक शिरोडे, उनके बेटे प्रसाद (26) और राकेश (23) दोपहर में शहर के सतपुर उपनगर के राधाकृष्ण नगर में स्थित अपने घर के तीन अलग-अलग कमरों में लटके पाए गए.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा, ‘‘घर के अन्य सदस्य उस समय बाहर गए थे. जब वे शाम करीब चार बजे लौटे तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा.”

अधिकारी ने कहा कि घर के बहीखाते में मिले एक नोट में एक साहूकार का नाम है, जो कथित तौर पर कर्जा चुकाने के लिए उन्हें परेशान कर रहा था, हालांकि नोट और इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा रही है.

सतपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘दीपक फल विक्रेता था. ऐसा लगता है कि परिवार आर्थिक संकट में था. आगे की जांच की जा रही है.”

इस बीच, नासिक के पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे ने लोगों से कहा कि अगर साहूकार उन्हें परेशान कर रहे हैं तो वे सामने आकर शिकायत करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

हम लोग : क्‍या उम्‍मीदों का बजट लेकर आएगी सरकार, कितनी पूरी होगी आस?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *